Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सौतेली भाभी के खिलाफ पिता ने लिखाया मुकदमा

सौतेली भाभी के खिलाफ पिता ने लिखाया मुकदमा

2017.01.15.6 ssp sk chittodiफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जसराना में बीती रात्रि को थाना क्षेत्र के गांव नगला करौंदा में हुई हत्या के मामले में आसपास के क्षेत्रों में चर्चा रही। लोग बेरहम सौतेली भाभी को कोसते रहे। वहीं पिता द्वारा लिखाई गई तहरीर के आधार पर पुलिस के साथ मौके पर जाकर फोरेन्सिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। आरोपी महिला को जेल भेजा गया है।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव करौंदा हुई छह वर्ष के मासूम आाकांशू की हत्या के मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम के सदस्य गांव में सक्रिय रहे। टीम ने सरसों के खेत में जाकर साक्ष्य एकत्रित किए। टीम को चूडी विछीया, मौजा, टीषर्ट और जूते मिले। टीम ने उसको कब्जे में लेकर उसे जाॅच के लिए भेजेने की बात कही। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी महिला सावित्री देवी को जेल भेज दिया। विदित हो कि एक दिन पहले ही सावित्री देवी पत्नी श्रीकृश्ण निवासी नगला करौंदा थाना जसराना ने अपने सौतेले देवर आकांशू 6 पुत्र श्यामवीर की उस समय हत्या कर दी जब वो उसके साथ शौच करने खेतों की तरफ गया था। ग्रामीणों को आकांशू चार घंटे बाद बेहोशी की हालत में सरसों के खेत में मिला। ग्रामीण उसे उपचार के लिए शिकोहाबाद ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोशित कर दिया।बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं गांव में हडकंप मच गया। लोगों ने आरोपी भाभी को दबोचने का प्रयास किया तो उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने जाकर उसे निकाला। मृत आकांशू के पिता श्यामवीर की तहरीर पर सावित्री के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रुपेंद्र गौड ने कहा कि महिला को जेल भेजा गया है।